कोरोना ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए, एक्स एमएलए ,ऑटो ड्राइवर, आर्किटेक्ट, हेल्थ वर्कर, सोशल वर्कर ,पत्रकार ,इंजीनियर, शासकीय कर्मचारी, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट का व्यापारी, विक्रम विश्वविद्यालय का प्रोफेसर सहित 70 पॉजिटिव, दो की मौत

 


उज्जैन। आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है, पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में हाउस वाइफ के अलावा ऑटो चालक, फर्नीचर निर्माता ,,स्टूडेंट स्टॉक ब्रोकर ,शासकीय कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, प्राइवेट जॉब करने वाले ,बुक शॉप ओनर ,हेल्थ वर्कर ,सिविल इंजीनियर, पत्रकार ,सोशल वर्कर ,क्लॉथ मर्चेंट ,सांची पॉइंट वर्कर ,पुलिस और होमगार्ड वाले, एक्स एमएलए के साथ-साथ किराना व्यापारी और रिटायर्ड पर्सन शामिल है ।आज पॉजिटिव आने वालों में ऋषि नगर में रहने वाला 50 वर्षीय युवक सोशल वर्कर है, खाचरोद में रहने वाले एक्स एमएलए दिलीप शेखावत पॉजिटिवआए हैं। बुधवारीया में रहने वाले 40 वर्षीय युवक और मुंशी के बड़े रोजा में रहने वाले 55 वर्षीय युवक ऑटो चालक है, जिला अस्पताल का 40 वर्षीय युवक और प्रेम एवेन्यू की 32 वर्षीय महिला हेल्थ वर्कर है ,सेट पाल स्कूल के समीप रहने वाला और एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत 53 वर्षीय पत्रकार भी पॉजिटिव आया है ,पार्श्वनाथ सिटी में रहने वाला 44 वर्षीय व्यक्ति विक्रम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है ,विपुल धाम का 35 वर्षीय व्यक्ति हेल्थ वर्कर है, अभिलाषा में रहने वाली 44 वर्षीय महिला पुलिस में और एक होमगार्ड का जवान भी पॉजिटिव आया है। नागदा का आर्किटेक्ट भी positiveआया है ,अवंतीपुरा में रहने वाला 23 वर्षीय युवक सिविल इंजीनियर है ,अलख धाम में रहने वाला 50 वर्षीय युवक पुरुष शासकीय सर्विस में है, दानी गेट पर रहने वाला 30 वर्षीय युवक बैंक में कार्यरत है ,युवक के माता-पिता भी 2 दिन पहले पॉजिटिव आए थे ,विवेकानंद नगर में रहने वाले 40 वर्षीय पुरुष स्टॉक ब्रोकर है, विष्णु कॉलोनी में रहने वाले 36 वर्षीय पुरुष फर्नीचर निर्माता है, सुभाष नगर में रहने वाली ग्रहणी शहर के एक वरिष्ठ एडवोकेट की पत्नी है ,फ्रीगंज स्थित एक प्रसिद्ध हैंडलूम की दुकान पर कार्य करने वाला कर्मचारी, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान का 32 वर्षीय संचालक भी पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव आने वालों की लिस्ट इस बात का प्रमाण है कि शहर का कोई भी क्षेत्र अब पॉजिटिव आने वालों से अछूता नहीं है। शहर में रहने वाले दो व्यक्तियों की मौत भी कोरोना पॉजिटिव होने से हुई है 59 वर्षीय व्यक्ति 18 सितंबर को पॉजिटिव आने के बाद सहर्ष अस्पताल में भर्ती हुआ था और इसी तरह 52 वर्षीय व्यक्ति भी 18 सितंबर को जे के अस्पताल में भर्ती हुआ था जिनकी मृत्यु होने पर हेल्थ बुलेटिन में शामिल किया गया है।