कोरोना से 2 मौत,,,, बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग चपेट में आया,, दो शासकीय सेवक और लैब में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 52 पॉजिटिव

उज्जैन आज फिर कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या 52 होने से खतरा बढ़ गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज कोरोना से अमलतास अस्पताल में 2 मौत भी हो गई है इनमें से एक 64 वर्षीय पुरुष उज्जैन के निवासी हैं और 17 सितंबर को ही कोरोना पॉजिटिव आने के कारण देवास के अमलतास अस्पताल में भर्ती किया गया था दूसरी मौत 47 वर्षीय उज्जैन निवासी महिला की हुई इसे 16 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देवास के अस्पताल में भर्ती किया गया था। शिवाजी पार्क में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष ,सती मार्ग के 52 वर्षीय पुरुष, कनहेयालाल मनाना मार्ग के 60 वर्षीय पुरुष, विद्यापति के 58 वर्षीय पुरुष और गोपालपुरा के 40 वर्षीय पुरुष व्यापारी है ,बड़ी संख्या में व्यापारी चपेट में आए हैं ।इनके अतिरिक्त महावीर बाग में रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष और पटेल नगर में रहने वाले 58 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवा में है नागदा का 58 वर्षीय पुरुष टीचर है जबकि सेठी नगर में रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष लैब में कंप्यूटर ऑपरेटर है।