देवास/ कोविड-19 की महामारी औरके संक्रमण से बचाव हेतु शहर मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने, बिना मास्क पहने अपने घरो से बाहर निकलने पर एवं व्यवसाईको द्वारा नियमो का पालन नही करने पर निगम के गठित दलो द्वारा सोशल स्टिेंसिंग का पालन नही करने पर रू. 900, बिना मास्क पहने अपने घरो से निकलने वाले राहगीरो पर रू. 21150 , सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर रू. 200 की चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने आम नागरिको एवं व्यवसाईको से अपील की है कि वे बिना मास्क पहने अपने घरो से न निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी न करें न ही किसी ओर को करने दें।नियमो का पालन नही करने पर अब होगा ई चालान से स्पॉट फाईन
देवास/ कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशो एवं नियमो के पालन आम नागरिको द्वारा नही किये जाने पर निगम के गठित दल द्वारा शहर मे बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने एवं व्यवसाईको द्वारा नियमो का पालन नही करने तथा अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने एवं खुली जगहो पर रहवासियो द्वारा कचरा डालने एवं गंदगी करने तथा सार्वजनिक स्थान, प्रमुख चौराहा, गार्डनो मे थुकने एवं गंदगी करने पर मौके पर रशीद बुक से चालान बनाये जा रहे है। अब ई चालान के माध्यम से ई चालान स्पॉट पर ही बनाये जाने हेतु निगम के गठित दलो को 10 पॉस (पी.ओ.एस.) हेण्ड मशीन दी गई। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने हेण्ड मशीन के संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि स्पॉट फाईन की कार्यवाही के दौरान डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मशीन मे स्वेप कर चालानी कार्यवाही कर सकते है। इससे प्रतिदिन की चालानी कार्यवाही की जानकारी भी संग्रहित की जा सकेगी। गठित दल मे किस अधिकारी द्वारा ई चालानी कार्यवाही की गई, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। ई चालान मशीन का चालानी कार्यवाही के उपयोग मे लेने हेतु जिन बातो का ध्यान रखा जाना है तथा उसके उद्देश्य के संबंध मे गठित दल को इसकी जानकारी दी गई।