उज्जैन ।पॉजिटिव आने वालों की सूची में आज लगभग सभी क्षेत्रों में काम करने वाले शामिल है ,जो इस बात को इशारा है कि शहर के किसी भी क्षेत्र से कोरोना अछूता नहीं है। यदि अब भी सावधानी नहीं बरती गई तो अक्टूबर और नवंबर में हालात और खतरनाक हो सकते हैं ।आज 37 पॉजिटिव आने वालों में स्टूडेंट, रेलवे का अधिकारी, किराना की दुकान संचालक, इलेक्ट्रिशियन ,बैंक कर्मी ,मेडिकल दुकान मालिक, सुनार, शासकीय कर्मचारी, ड्राइवर ,हलवाई मंदिर का पुजारी और पुलिसकर्मी शामिल है। रेलवे कर्मी हरिराम नगर पुरुष 60 वर्षीय पुरुष ,प्रसिद्ध चाय व्यापारी स्नेह नगर 40 वर्षीय पुरुष ,इलेक्ट्रिशियन कमरी मार्ग 58 वर्षीय पुरुष, बैंक अधिकारी जवाहर नगर भगत सिंह उद्यान 53 वर्षीय पुरुष ,मेडिकल शॉप ओनर ऋषि नगर गणेश मंदिर के पास 58 वर्षीय पुरुष ,प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अरविंद नगर 55 वर्षीय पुरुष ,ज्वेलरी शॉप शिवाजी पार्क निवासी 61 वर्षीय पुरुष इनकी शॉप पटनी बाजार में है, मेडिकल शॉप अलकनंदा नगर 52 वर्षीय पुरुष ,शासकीय सेवक बसंत बिहार 52 वर्षीय पुरुष ,शासकीय सेवक शास्त्री नगर 46 वर्षीय पुरुष ,हलवाई अंबेडकर नगर 60 वर्षीय महिला ,काल भैरव मंदिर पुजारी माणक चौक भैरवगढ़ 65 वर्षीय पुरुष, पुलिसकर्मी बसंत बिहार 26 वर्षीय पुरुष, शासकीय सेवक गुदरी बाजार 33 वर्षीय पुरुष ,के अलावा विद्यार्थी, शॉप ओनर ,दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी और गृह कार्य में लगी महिलाएं पॉजिटिव आई है।
प्रसिद्ध मंदिर का पुजारी, दो मेडिकल शॉप ओनर, ज्वेलर, रेलवे कर्मी ,इलेक्ट्रिशियन, बैंक कर्मी ,क्लॉथ मार्केट व्यापारी, शासकीय सेवक, पुलिसकर्मी, और हलवाई सहित 37 पॉजिटिव,,,, हर क्षेत्र में पहुंचा कोरोना