उज्जैन। ट्राफिक थाने में पदस्थ एएसआई का शव माधव नगर पुलिस ने सुबह पुलिस लाइन स्थित उनके घर से बरामद किया। अधिकारियों को प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पांडे अपनी कार्यशैली के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे है।कुछ वर्षों पहले पांडे सड़क पर रिवाल्वर लहराने के कारण लाइन अटैच हो चुके थे, जबकि पिछले दिनों एसपी मनोज सिंह ने उन्हें लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया था।
टीआई प्रेमनारायण शर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन से कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एएसआई योगेश पांडे का शव उनके घर में पड़ा, उन्होंने बताया कि एएसआई पांडे के मुंह से झाग निकल रहा है इससे संभावना है कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में होगा। पांडे की पत्नी बीमार रहती हैं और महानंदा नगर में अपनी पुत्री के साथ रहती हैं जबकि पांडे पुलिस लाइन स्थित घर में रहते थे, पांडे की आत्महत्या के कारणों को तलाशा जा रहा है इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।