सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार को लेकर अभियोजन मीडिया सेल प्रभारीयों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न।

  • थांदला


अभियोजन मीडिया प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार आज दिनांक को मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग द्वारा अभियोजन मीडिया सेल हेतु वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के सभी अभियोजन संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक मीडिया सेल प्रभारी कुल 150 अधिकारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरुषोत्तम शर्मा महानिर्देशक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश द्वारा कहा गया कि न्याय की बातें जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। अपने विभाग के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने मैं सोशल मीडिया का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी मीडिया प्रभारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अभियोजन मीडिया सेल लगातार बहुत अच्छा प्रयास कर रहा है। जिसकी प्रशंसा सभी स्तर पर हो रही है।प्रत्येक व्यक्ति को सरल , सुलभ एवं त्वरित न्याय उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसार प्रचार की आवश्यकता है। इसके बाद प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्य प्रदेश मौसमी तिवारी द्वारा सोशल मीडिया के महत्व को बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि पर विभाग के कार्यों एवं समाचारों को प्रचारित एवं प्रसारित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। झाबुआ जिले से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन सहित समस्त मीडिया सेल प्रभारीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।        


                     


Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image