तारामंडल क्षेत्र से दो लड़कों को पकड़ा,, अवैध रूप से रखी देसी पिस्टल मैं जिंदा कारतूस व बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त हुई

 


 न्यायालय में पेश कर पुलिस ने लिया रिमांड पर


उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत तीन आरोपियों को पकड़ा और उनके पास अवैध हथियार बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर रिमांड पर लिया।


प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री सविता सुहाने द्वारा जिले में अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मेरे निर्देश एक परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋतु केवरे के मार्गदर्शन में नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओ.पी. अहीर एवं टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से तारामंडल क्षेत्र से दो लड़कों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ मैं अपना नाम अनिल पिता लालू जी बोडाना 22 वर्ष निवासी ग्राम खंडवा थाना खाचरौद जिला उज्जैन एवं राधेश्याम पिता आशाराम चंद्रवंशी 33 वर्ष निवासी सदर गुना बताया। अनिल की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध रूप से रखी देसी पिस्टल मैं जिंदा कारतूस व बिना नंबर की मोटरसाइकिल एवं आरोपी राधेश्याम के कब्जे से एक केदार चाकू विधिवत जप्त कर आरोपी गणों से शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी संतोष चौहान के बारे में बताया जो इंदौर रोड स्थित अंजूश्री होटल के पास पिस्टल बेचने के लिए नियत से खड़ा है। मौके पर जाकर पुलिस ने संतोष पिता बने सिंह चौहान 32 वर्ष ग्राम बनिया खेड़ी थाना इंगोरिया जिला उज्जैन को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से एक कंट्रीमेड पिस्टल व जिंदा कारतूस विधिवत जप्त किया गया।


आरोपी गणों से अवैध हथियारों के बारे में विस्तृत पूछताछ करने हेतु पुलिस ने आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड लिया पर लिया गया है।


 *उक्त प्रकरण में अवैध हथियारों को पकड़ने में नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर उप निरीक्षक वेद प्रकाश साहू उप निरीक्षक तरुण कुरील, उप निरीक्षक रोहित पटेल आरक्षक किशोर आरक्षक राहुल राव आरक्षक मंगल टैगोर की सराहनीय भूमिका रही।*