थाना प्रभारी और उनकी ऑफिसर पत्नी पॉजिटिव आई, पुलिस विभाग में हड़कंप मचा ,2 स्टूडेंट भी पॉजिटिव आए, आज पॉजिटिव आने वालों में सभी सिंप्टोमेटिक, रेलवे कर्मी व्यापारी और प्राइवेट जॉब करने वाले चपेट में आए

 उज्जैन। कल की तरह आज भी कोरोना का ब्लास्ट उज्जैन में हुआ है ।कल 889जांच में 70 पॉजिटिव आए थे जबकि आज सिर्फ 575 जांच में 36 पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों मैं बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और प्राइवेट जॉब करने वाले युवक-युवतिया और उनके साथ स्टूडेंट और पुलिसकर्मी शामिल है। आज पॉजिटिव आने वालों मैं देवास रोड स्थितथाना के प्रभारी उम्र उम्र 50 वर्ष निवासी नानाखेड़ा पुलिस कॉलोनी और उनकी पत्नी  जो र्पीटीएस अर्थात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी उम्र 45 वर्ष भी शामिल है ,पुलिस दंपत्ति के पॉजिटिव आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है ।इसके अतिरिक्त पॉजिटिव आने वालों में अंजूश्री में रहने वाली 17 वर्षीय युवती और महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रहने वाली 20 वर्षीय युवती स्टूडेंट है ।सिंधी कॉलोनी में रहने वाला 32 वर्षीय युवक क्षेत्र का प्रसिद्ध व्यापारी है। आजाद नगर में रहने वाला 68 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवा में कार्यरत है। जबकि परवान नगर में रहने वाला 60 वर्षीय पुरुष रेलवे में कार्यरत है। चिंतामन रोड पर रहने वाला 28 वर्षीय युवक किसान है। अलकापुरी में रहने वाली 30 वर्षीय महिला प्राइवेट जॉब करती है, इसी प्रकार किवे कंपाउंड ढाबा रोड पर रहने वाला 73 वर्षीय पुरुष भी प्राइवेट जॉब करता है यह क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक किताब बेचने वालों के परिवार से है। आर्य समाज मार्ग मालीपुरा में रहने वाला 58 वर्षीय पुरुष क्षेत्र का प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार से व्यवसाई है। आज पॉजिटिव आने वालों में सभी मरीज सिंप्टोमेटिक है ।इसके अलावा हमेशा की तरह पॉजिटिव आने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से अधिक है ।आज पॉजिटिव आने वालों में 25 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल है।