उज्जैन ।शहर में आज कोरोना ने कहर बरपाया है ।सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर आज पॉजिटिव आने वालों की संख्या 59 हैं,पोजिटिव आने वालों में स्टूडेंट ,होमगार्ड, का सिपाही ,ड्राइवर, दूध बेचने वाला ,फोटोग्राफर ,भोपाल टूरिज्म डिपार्टमेंट में अधिकारी, हेल्थ वर्कर, शासकीय कर्मचारी, पुलिस वाले, कोर्ट के कर्मचारी और रेलवे के कर्मचारी शामिल हैं। नागिन गली मैं रहने वाला उन 50 वर्षीय पुरुष होमगार्ड में है ,भेरूगढ़ का 42 वर्षीय पुरुष ड्राइवर ,महुआनगर का 36 वर्षीय पुरुष दूध व्यापारी, अवंतीपुरा का 28 वर्षीय पुरुष फोटोग्राफर, ऋषि नगर का 52 वर्षीय पुरुष मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल में अधिकारी है ,वीर नगर का 34 वर्षीय पुरुष हेल्थ वर्कर, श्री कृष्ण कॉलोनी का 48 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवा में, आजाद नगर की 45 वर्षीय महिला हेल्थ वर्कर, चिमनगंज मंडी थाने का 60 वर्षीय पुरुष पुलिस में, मणिनगर का 35 वर्षीय पुरुष और इंदिरा नगर का 51 वर्षीय पुरुष न्यायपालिका से जुड़ा है,,,, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की कोर्ट में दोनों रीडर है, इसी कोर्ट में पहले भी एक महिला पॉजिटिव आ चुकी है, लोकमित्र नगर माधव नगर का 23 वर्षीय युवक पुलिस में, बटालियन का 24 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवा में, पुष्पांजलि नगर का 35 वर्षीय पुरुष रेलवे में , महानंदा नगर में रहने वाला युवक कांग्रेसी नेता और उद्योगपति का सुपुत्र है,और नागेश्वर धाम की 54 वर्षीय महिला हेल्थ वर्कर है। आज 1052 जांच में पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से शहर में हड़कंप मच गया है शहर के अस्पतालों में अब बेड की कमी नजर आने लगी है इसी को देखते हुए प्रशासन चरक भवन में 100 बेड कॉविड 19 के लिए तैयार करवा रहा है इसके अतिरिक्त शहर के अनेक प्राइवेट अस्पतालों को भी कॉविड 19 का इलाज करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।
उज्जैन में कोरोना कहर बनकर टूटा, पर्यटन विभाग भोपाल में अधिकारी,कोर्ट के रीडर, पुलिसकर्मी ,शासकीय सेवक, रेलवे कर्मी ,हेल्थ वर्कर ,फोटोग्राफर, दूध डेरी व्यापारी सहित 59 पॉजिटिव