उज्जैन। ढांचा भवन सांदीपनिनगर स्थित छोटी शाही मस्जिद में अवैध कब्जे के विरोध में रहवासियों ने कलेक्टर एवं एसपी को कई बार शिकायतें की लेकिन निराकरण नहीं हुआ तो रहवासियों द्वारा मस्जिद से अवैध कब्जा हटाया गया, लेकिन अब अवैध कब्जाधारी द्वारा झूठा मामला रहवासियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है। वहीं झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं।
रहवासियों के अनुसार छोटी शाही मस्जिद, सांदीपनिनगर में नमाज तथा सामाजिक कार्य किये जाते हैं। 25 वर्ष पुरानी इस मस्जिद का विस्तार किया जाना है लेकिन मस्जिद में दुकानदार गुलमोहम्मद मंसूरी पिता इब्राहिम मंसूरी एवं उसके पुत्र शाहरूख पिता गुल मोहम्मद मंसूरी द्वारा अवैधानिक कब्जा किया हुआ था तथा वह यहां अवैधानिक कार्य करते हुए नशे आदि की वस्तुएं बेचता था यहां बैठने वाले असामाजिक तत्वों के कारण महिलाएं एवं बच्चे परेशान हो चुके थे। दुकानदार द्वारा लुट की झूठी रिपोर्ट करने की धमकी तथा पत्नि के माध्यम से गंभीर अपराध में फसाने की धमकी पहले से दी जाती रही हैं। दुकान का कोई किराया नहीं दिये जाने के बावजूद दुकानदार दुकान खाली करने को तैयार नहीं था, इस संबंध में मस्जिद कमेटी एवं अध्यक्ष को लिखित शिकायत भी की गई लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं हुआ। सामाजिक स्तर पर समझाईश दी गई, मस्जिद की आवश्यकता को देखते हुए रहवासियों एवं महिलाओं द्वारा निवेदन किया गया। वहीं मस्जिद के सामने का रोड़ दुकान पर लोगों के खड़े रहने की वजह से जाम होता है, कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती थी। ऐसे में रहवासी एवं कमेटी सदस्यों ने कलेक्टर एसपी से कई बार अनुरोध किये और परेशान होकर अवैध कब्जा स्वयं रहवासियों ने हटा दिया, लेकिन अब अवैध कब्जाधारी द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज कराये जा रहे है। रहवासियों ने कलेक्टर एवं एसपी से मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।