मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 


भिण्ड। न्यायालय विशेष न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में जाति सूचक गालियां देने एवं मारपीट करने वाले आरोपी बृजमोहन उर्फ राजू भदौरिया द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गय। जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इंदेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि बच्चों के विवाद को लेकर आरोपी बृजमोहन उर्फ राजू भदौरिया एवं अन्य सहअभियुक्त ने अभियोगी जब अपने घर के सामने खडा था तब आकर उसे मां-बहन की गंदी-गंदी तथा जाति सूचक गालियां दी तथा उसे पटककर लोहे के सरियानुमा हथियार से उसकी मारपीट की। बीच-बचाव में आरोपीगण ने अभियोगी की मां प्रेमबाई एवं ताउ गुमानसिंह की भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना पर से थाना गोहद चैराहा में अपराध क्रमांक 152/2020 पर एस.सी.एस.टी. एक्ट की धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया गया।


    //घर में घुसकर चोरी करने वाले दो चोरो की जमानत निरस्त // 


भिण्ड। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपीगण धर्मा उर्फ धर्म सिंह गुर्जर एवं भूरा गुर्जर द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया।   


 


               जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इंदेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि फरियादी सुल्तान सिंह नरवरिया ने थाना पावई में उपस्थित होकर दिनांक 11.04.2020 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 04.04.2020 को शाम को वह व उसके परिवार के लोग खाना खा पीकर रोजाना की तरह सो गये थे सुबह उसकी बहू लीलम ने बताया कि अलमारी का ताला खुला है सामान बिखरा पड़ा है, तब उसने जाकर अलमारी देखी तो अलमारी में रखे सोने की जंजीर एक, एक बेंदा सोने का, तीन अंगूठी जनानी व दो मर्दानी सोने की, एक सोने का छोटा हार नहीं मिला। सभी सामान इस्तेमाली कुल कीमती करीब 52000 रूपये जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। उसकी चोरी गई चीजे उसकी बहू लीलम पहचान लेगी आज तक पता करता रहा नहीं मिलने पर एवं लोकडाउन के कारण रिपोर्ट को नहीं आ सका। आज रिपोर्ट को आया है सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना पावई में अपराध क्रमांक 31/2020 अंतर्गत धारा 457 व 380 भा0दं0सं0 का पजंीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को दिनांक 05.09.2020 को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई और आरोपी भूरा से दो सोने की अंगूठी, 500 रूपये एवं आरोपी धर्म सिंह से दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल चांदी की व 6100 रूपये बरामद किये गये हैं। दिनांक 06.09.2020 को न्यायिक निरोध में भेजा गया है 


 


 


 


 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image