उज्जैन शहर में लगातार कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और इस वजह से होने वाली मौतों को लेकर अब खौफ का वातावरण पैदा हो गया है, रामजी की गली स्थित प्रसिद्ध मेडिकल व्यापारी की लगभग 1 माह पूर्व कोविड-19 के इलाज के चलते अरविंदो अस्पताल में मौत हो गई थी हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी लेकिन इंफेक्शन के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी , कल देर रात इसी मेडिकल व्यापारी के बड़े भाई की भी उज्जैन के संजीवनी अस्पताल में मृत्यु हो गई बताया जाता है कि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी लेकिन संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका एक ही परिवार में दो भाइयों की इस तरह कोरोना काल में मौत हो जाने के बाद मेडिकल व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
मेडिकल व्यापारी के परिवार में एक के बाद एक मौत होने से दवा बाज़ार में हड़कंप मचा