न्‍यायालय द्वारा भ्रष्‍टाचार के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त कर जेल भेजा गया''

कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला देवास (म.प्र.)


      घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.05.2017 को आवेदक द्वारा विशेष पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त कार्यालय उज्‍जैन में उपस्थित होकर एक लेखी आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्‍तुत किया जिसमें आवेदक ने शिकायत की उसने भूमि का सीमांकन करने हेतु आवेदन पत्र तहसीलदार देवास के कार्यालय में दिया था वहां अनावेदक नीलेश वर्मा, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर तहसील कार्यालय जिला देवास ने उससे 5,000/- रूपये की रिश्‍वत की मांग की है। आरोपी नीलेश वर्मा ने आवेदक से 2500 रूपये की रिश्‍वत की राशि लेकर अपनी शर्ट की बांयी जेब में रख ली थी। लोकायुक्‍त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ा गया था। अन्‍य आवश्‍यक अनुसंधान उपरान्‍त माननीय न्‍यायालय में चालान पेश किया गग


      आरोपी द्वारा माननीय विशेष न्‍यायालय (भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम) जिला देवास में जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। शासन की ओर से उप संचालक अभियोजन श्री अजय सिंह भंवर द्वारा आपत्ति दर्ज की गई। माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त कर जेल भेजा गया।   घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.05.2017 को आवेदक द्वारा विशेष पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त कार्यालय उज्‍जैन में उपस्थित होकर एक लेखी आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्‍तुत किया जिसमें आवेदक ने शिकायत की उसने भूमि का सीमांकन करने हेतु आवेदन पत्र तहसीलदार देवास के कार्यालय में दिया था वहां अनावेदक नीलेश वर्मा, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर तहसील कार्यालय जिला देवास ने उससे 5,000/- रूपये की रिश्‍वत की मांग की है। आरोपी नीलेश वर्मा ने आवेदक से 2500 रूपये की रिश्‍वत की राशि लेकर अपनी शर्ट की बांयी जेब में रख ली थी। लोकायुक्‍त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ा गया था। अन्‍य आवश्‍यक अनुसंधान उपरान्‍त माननीय न्‍यायालय में चालान पेश किया गया।