दूल्हा नहीं चढ़ेगा घोड़ी, डीजे और बैंड पर प्रतिबंध शादी में एक समय में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे


 उज्जैन।

दूल्हा नहीं चढ़ेगा घोड़ी, डीजे और बैंड पर प्रतिबंध शादी में एक समय में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ली बैठक मैरिज गार्डन और धर्मशाला संचालकों को निर्देश कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई व्यापारियों में आक्रोश कहा नेताओ के लिए नहीं कोई नियम शादी का मौसम आ गया है लेकिन इस बार ना तो बैंड होगा और ना डीजे बजेगा दूल्हा भी घोड़ी पर नहीं चढ पाएगा। कोरोना गाइडलाइन के तहत 100 से ज्यादा मेहमान भी एक समय में इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। नियमों का पालन नहीं किया गया तो गार्डन संचालक और पार्टी दोनों पर कार्रवाई होगी। पुलिस कंट्रोल रूम पर गुरुवार दोपहर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बैठक ली। इसमें मैरिज गार्डन संचालक, धर्मशाला, होटल तथा टेंट व्यवसाई बड़ी संख्या में मौजूद थे। जहां पर एडीएम तथा एएसपी ने सभी व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि शहर में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में किसी भी प्रकार का चल समारोह नहीं निकाला जा सकता है मतलब शादी का प्रोसेशन किसी भी हाल में नहीं निकलेगा। इसके साथ ही आयोजन जहां भी होगा वहां सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा। मीटिंग में दिए निर्देशों को लेकर अधिकांश व्यापारियों का कहना था कि चुनाव तथा अन्य राजनीतिक आयोजनों में किसी भी तरह की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है। अब हमारे व्यापार का समय आया है तो शासन प्रशासन नियमों को थोपकर कर हमारा व्यापार चौपट कर रहा है। 100 लोगों को की परमिशन बहुत कम है। नियमों में शिथिलता के लिए मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी। इन निर्देशों का करना होगा पालन 1 एक समय में 100 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होना चाहिए 2 मेहमानों को मास्क लगाना होगा 3 सैनिटाइजर का उपयोग करना 4 सबका तापमान चेक करके ही इंट्री दी जाएगी। 5 स्टॉल या कुर्सियां 2 गज की दूरी पर होगी। व्यापारियों समीर उल हक जी यहां पर है आपत्ति ली, 1.परमिशन को बढ़ाकर कम से कम 200 लोगों से की जाए। 2. यदि कहीं पर थोड़े बहुत ज्यादा लोग हो जाते हैं तो एकदम सख्त कार्रवाई ना हो। 3. आयोजन की अनुमति के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था हो।