मप्र में लॉकडाउन को लेकर आज बड़ी बैठक..

 


भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंतित सी एम शिवराजसिंह चौहान दोपहर तीन बजे करेंगे अधिकारियों से चर्चा। अहमदाबाद में रात के कर्फ्यू की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर न सिर्फ चिंतित है बल्कि इसे रोकने के लिए कारगर कदम की तैयारी कर रही है आज दोपहर में होने वाली बैठक में अधिक संक्रमित शहरों में लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी।                                           


          
बताया जाता है कि  बैठक में लॉॉकडउन को लेकर फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दिनों से मध्यप्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर ,रतलाम सहित अनेक शहरों में कोरोना का विस्फोट हो रहा है।


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान..


सीएम की बैठक में लिया जाएगा लॉकडाउन को लेकर फैसला..


आज जारी हो सकती है कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन..


बाजारों का समय नए सिरे से तय करने के साथ अन्य विषयों को लेकर जारी होगी गाइडलाइन..


गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन..


लव जिहाद पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा..


हम लव के विरोधी नहीं..लेकिन जो लव जिहाद की ओर ले जाए ऐसे जिहाद के विरोधी हैं...


प्रदेश में चल रही माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बोले गृहमंत्री


 माफिया कोई भी हो उस पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है और आगे भी की जाएगी चाहे कांग्रेस का हो चाहे कोई भी हो


गृह मंत्री ने छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और कहा कि भगवान सूर्य देव इस करोना रूपी संकट से प्रदेश को सुरक्षित करें!