प्रदेश महासचिव बनने के बाद उज्जैन आए गोयल रैली के रूप में पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

 


बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, कांग्रेस कमेटी ने किया अभिनंदन, रैली में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी


उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनने के बाद कांग्रेस नेता सुदर्शन गोयल गुरूवार को उज्जैन पहुंचे। यहां बाबा महाकाल के दर्शन के पश्चात बुधवारिया चौराहे से रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका सम्मान किया गया।


कांग्रेस नेता सैयद बिलाल के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में सुदर्शन गोयल को महासचिव बनाया है। महासचिव बनने के पश्चात उज्जैन पहुंचे गोयल बुधवारिया से कांग्रेस कार्यालय तक दो पहिया, चौपहिया वाहन रैली के रूप में पहुंचे। रैली निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, नईसड़क होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। रास्ते में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में, युवा कांग्रेस, अग्रवाल पंचायत न्यास, आजाद यादव मित्र मंडल द्वारा कंठाल चौराहे पर, अनुसूचित विभाग द्वारा कैलाश बिड़लिया द्वारा नईसड़क पर सुदर्शन गोयल का स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ नेता डॉ. बटुकशंकर जोशी, कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पार्षद सपना सांखला, पूर्व पार्षद रवि राय, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष असलम लाला ने गोयल का अभिनंदन किया। संचालन युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव डॉ. जितेन्द्र परमार ने किया एवं आभार जिला बार एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रकाश चौबे ने माना।


इस अवसर पर पियूष व्यास, अजय जैन, हर्षवर्धन आजाद यादव, जितेन्द्र सांखला, नदीम खान, सुधीर सांखला, सत्यनारायण राठौर, रवि जायसवाल, हिमांशु शर्मा, मोहित जायसवाल, सौरभ त्रिवेदी, गौरव बड़वाया, अनिल मालवीय, सूरज सामोरा, संचित शर्मा, यश जैन, मयूर मोगाने, अंकित विशु यादव, धर्मेन्द्र ठाकुर, रवि यादव, अर्जुन राठौर, अनुराग ठाकुर, मनीष बेतोड़, संजय राजपूत, राज बिड़लिया, अरविंद मालवीय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  


Popular posts
मौत के मुंह से बचें 8 श्रद्धालु प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
Image
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जहां से सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद, कई वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार पढ़कर निकले उसे अब बेचने की तैयारी,,,, बड़ा सवाल ? विरासतों को सहेज कर रखने की जगह उनको मिटाने की कोशिशें क्यों
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image