सिटी प्रेस क्लब ने दी पत्रकारों को सौगात, पत्रकार बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम संगठन भरेगा

 

शैलेन्द्र कुल्मी बने सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष, नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा


उज्जैन
। सिटी प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन 12 दिसंबर को किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र कुल्मी अध्यक्ष चुने गए। इस मौके पर सिटी प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार हित में घोषणा की गई कि राज्य शासन द्वारा पत्रकार बीमा योजना के तहत ली जाने वार्षिक प्रीमियम का भुगतान सिटी प्रेस क्लब करेगा। संगठन के सदस्यों के बीमे सिटी प्रेस क्लब करायेगा, जिसका सारा खर्च संगठन द्वारा वहन किया जाएगा।

सिटी प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्षद्वय के रूप में पत्रकार आनंद निगम, जयसिंग ठाकुर, सचिव कमल चौहान, कोषाध्यक्ष सचिन कासलीवाल तथा सहसचिव सुनील मगरिया चुने गए। सिटी प्रेस क्लब में संरक्षक का दायित्व सर्वश्री गोपाल भार्गव, प्रकाश रघुवंशी, राकेश नागर, नरेन्द्रसिंह अकेला, रमेश दास, नरेंद्र जैन संभालेंगे तथा परामर्श दाता के रूप में निरुक्त भार्गव अपनी जिम्मेदारियों का वहन करेंगे। कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी, सुदीप मेहता, संजय माथुर, राजेश क़ुल्मी, उमेश चौहान, असलम खान, दीपक बेलानी, निलेश तगारे, पल्लवी शर्मा, धर्मेन्द्र राठोर शामिल किये गये। क्लब में मीडिया प्रभारी मयूर अग्रवाल, निलेश सांघी बनाये गये। सांस्कृतिक आयोजन समिति में डॉ सचिन गोयल, अर्पण शर्मा, धीरज गोमे, जितेन्द्र दुबे तथा पत्रकार भ्रमण एवं मीडिया टूर आयोजन समिति में जय कोशल, अजय पटवा, अरविंद देवधरे शामिल किये गये। जनसम्पर्क विभाग, अधिमान्यता, पेंशन समिति में शंकरसिंह देवड़ा, सुदीप मेहता गोविंद सोलंकी, पत्रकारों को आर्थिक मदद आवंटन समिति में शैलेंद्र क़ुल्मी, शैलेष व्यास, राहुल कटारिया अपना दायित्व निभायेंगे।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image