उज्जैन ।बड़नगर रोड पर रेलिंग तोड़कर गंभीर नदी में गिरने वाली कार और उसमें सवार परिवार का पता लग गया है। बताया जाता है कि घटना सुबह 8:00 बजे के लगभग हुई बिहार के सिवान में रहने वाले अविनाश अनुराग और प्रियंका तिवारी कार में सवार थे, तीनों 3 दिन पहले घर से निकले थे, शनिवार की शाम को कानपुर से बड़ौदा के लिए रवाना हुए थे, वह बड़ौदा में अपने भाई अभय तिवारी से मिलने जा रहे थे। अभय के मुताबिक रात 10:30 बजे उनकी बात अविनाश से हुई थी उन्होंने अविनाश को कहा था कि तीनों जने महाकाल के दर्शन करने के बाद ही उज्जैन से बड़ौदा के लिए निकले, लेकिन तीनों दर्शन किए बगैर ही बड़ौदा जा रहे थे ,इसी बीच यह हादसा हो गया, हादसे में देवर भाभी की मौत हो गई, जबकि समाचार लिखे जाने तक अविनाश की लाश नहीं मिली।
अविनाश का विवाह प्रियंका से 30 नवंबर को ही हुआ था अविनाश उड़ीसा के कटक के डीआईजी अमित कुमार सिन्हा का रिश्तेदार भी था उन्होंने ही उज्जैन पुलिस को संपर्क कर तीनों के मोबाइल बंद आने पर सूचना दी थी, पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार 35 फुट नीचे जा चुकी थी पानी में चुंबक के सहारे कार को ढूंढा गया, यह भी बताया जाता है कि पानी में डीजल जैसे पदार्थ को तैरता हुआ देखने के बाद एक बाइक सवार ने समीप स्थित पेट्रोल पंप पर इसकी सूचना दी थी और फिर पंप मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।