श्मशान में मौत का तांडव

 दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में अब तक 21लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में मृतकों की बढ़ती संख्या की एक वजह बारिश को भी माना जा रहा है। दरअसल, आज सुबह से ही जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण ही लोग एक छत के नीचे इकट्ठा हो गए थे और हादसे का शिकार हो गए।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुरादनगर के श्मशान घाट पर करीब 100 से अधिक लोग पहुंचे थे। बारिश के कारण सभी लोग श्मशाम घाट परिसर में बने भवन के छत के नीचे चले गए। तभी भरी हुई मिट्टी धंसने लगी और दीवार के साथ छत भी टूट कर नीचे खड़े लोगों पर गिर गई। माना जा रहा है कि अगर बारिश न हो रही होती तो शायद इतनी बड़ी संख्या में एक ही लेंटर के नीचे लगो एकत्र नहीं हुए होते और हादसे में कम नुकसान होता

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा की है। सीएम ने हादसे की रिपोर्ट भी अधिकारियों से मंगाई है।

बता दें कि हादसे में 40 से अधिक लोग दब गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को निकालना शुरू किया और इलाज के लिए गाजियाबाद जिला अस्पातल में भर्ती कराया। शुरुआत में बारिश के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image