भारतीय संस्कृति के सभी पर्व योग की शिक्षा के साथ अनुशासन,स्वच्छता, आत्मीयता, दिनचर्या में परिवर्तन एवं शुभ भाव में रहने का संदेश देते है



आदर्श योग
आध्यात्मिक केन्द्र स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड भोपाल द्वारा आज मकर संक्रांति का पर्व उत्साह पूर्वक  सामूहिक योग अभ्यास एवं सूर्यनमस्कार करके नियमित योग करने के संकल्प के साथ एवं सभी के जीवन में खुशहाली आये सब स्वस्थ रहें सब प्रसन्न रहें ऐसी प्रार्थना करके   मनाया गया | इस अवसर पर डॉ नरेन्द्र भार्गव, योग गुरु महेश अग्रवाल, अश्विन व्योहार,  बैजनाथ भगत, लक्ष्मण बारपेटे, निखिल, ऋत्विक   जी सहित योग साधक उपस्थित रहें | 

योग गुरु महेश अग्रवाल ने कहा कि  सूर्य उपासना और दान के पर्व के साथ ही मकर संक्रांति स्वास्थ्य, योग, खान - पान और अध्यात्म का भी पर्व है | इतने बहुआयामी बहुत कम पर्व होते हैं | पर्व के नियमों का पालन करें, तो सर्वांगीण लाभ संभव है | सूर्य अन्नदाता हैं | मकर संक्रांति पर सूर्य की आराधना से पांडु रोग का विनाश, कांति, आयु बल में वृद्धि, नेत्र रोग और चर्म रोग में लाभ मिलता है, साथ ही इस तिथि पर दान करने से सब तरह के लाभो की प्राप्ति होती है |

पर्व का खगोलीय महत्व है | आज से सूर्य की यात्रा अंधकार से प्रकाश की ओर प्रारम्भ हो जाती है | प्रकाश अधिक होने से प्राणियों में चेतना बलवती होती है, इसीलिए त्राटक, शक्ति पूजा और कुंडलिनी जागरण की दीक्षा और सूर्य पूजन और दान का विशेष महत्व है |

आओ हम सब मिलकर सामूहिक योग अभ्यास करने का संकल्प लें एवं  सबके स्वस्थ और निरोगी प्रसन्न सुखमय  जीवन के लिए प्रार्थना करें |

मास्क का उपयोग करें, एवं घर पर रहकर योग करने की आदत बनाये | 

आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र लगातार कई वर्षो से स्वर्ण जयंती पार्क में एवं वर्तमान में 9  महीनों से ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से निशुल्क सुबह एवं शाम को योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहा है कोई अवकाश नहीं रखते हुए सभी धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाते है  साधकों के जन्मदिन पर वृक्षारोपण के साथ लोगों को स्वच्छता सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जाता है 

मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, लोहड़ी पर्व  की  शुभकामनायें

योग गुरु महेश अग्रवाल 9827042893

निशुल्क योग क्लास में जुड़े ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से सुबह 5 से 7, एवं स्वर्ण जयंती पार्क में सुबह  8 से 9 नियमित क्लास चालू हो चुकी है | कोशिश करें घर पर रहकर ही योग करें, फेसबुक पर जुड़ने के लिए लिंक पर लाइक करें - 

https://www.facebook.com/Maheshagrawal67/?ti=as

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image