फिर हुई जेल के कैदी की मौत

 *केन्द्रीय जेल में निरूद्ध दण्डित बन्दी मनोज कुमार की उपचार के दौरान मृत्यु*


उज्जैन केन्द्रीय जेल की अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा जानकारी दी गई कि केन्द्रीय जेल में निरूद्ध दण्डित बन्दी मनोज कुमार पिता राजेन्द्रसिंह चौधरी की एमव्हायएच इन्दौर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। गौरतलब है कि उक्त बन्दी को विगत 3 जनवरी को जेल चिकित्सक केन्द्रीय जेल के परामर्श अनुसार जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया था, जहां से आगामी उपचार हेतु उन्हें एमव्हायएच इन्दौर 5 जनवरी को जेल गार्ड एवं जेल वाहन से भेजा गया। एमव्हायएच इन्दौर में चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा बन्दी को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा था। रविवार 10 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी श्री आशीष मिश्रा द्वारा शाम 5.20 बजे दूरभाष पर जेल गेटकीपर प्रहरी श्री मंगल उइके को सूचना दी गई कि बन्दी की शाम 5 बजे मृत्यु हो गई है।


उक्त दण्डित बन्दी की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी इन्दौर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी इन्दौर, जेल मुख्यालय भोपाल, मानवाधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली और मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृत्यु के सम्बन्ध में थाना एमव्हायएच पुलिस चौकी संयोगितागंज छावनी इन्दौर में मर्ग कायम कराया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दौर से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराये जाने हेतु निवेदन किया ।       

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image