टावर से गायब हुई छात्राओं को पुलिस नहीं ढूंढ पाई


 उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम राघव पिपलिया में रहने वाली दो छात्राएं 31 दिसंबर से उज्जैन के टावर से गायब है। उनके अपहरण की रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज है लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है बताया जाता है कि नाबालिक छात्राएं कोचिंग क्लास के बाद घर नहीं पहुंची थी। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दो युवकों के नाम भी आशंका जताते हुए बताए थे, लेकिन दोनों युवकों के मोबाइल फोन बंद होने से पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है सूत्रों की माने तो दोनों छात्राओं को कार में टावर के पास दोनों युवकों ने बिठाया था उसके बाद से ही छात्राएं गायब है

Popular posts
छंटनी के नाम पर काट दिया हरा भरा वर्षो पुराना वृक्ष
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
पत्रकारों द्वारा विकसित की गई पत्रकार वाटिका का विधायक ने किया शुभारंभ
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी बहुत कुछ कह गए कुमार विश्वास,,,,,,, सुप्रीम कोर्ट , करोड़ों राम भक्त और मोदी जी की क्षमता पर सवाल उठाए,,,,,,,, विवाद बढ़ा तो माफी मांगी लेकिन माफी में भी रावण की तरह अहंकार भरे वचन बोल गए,,,,,
Image