उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम राघव पिपलिया में रहने वाली दो छात्राएं 31 दिसंबर से उज्जैन के टावर से गायब है। उनके अपहरण की रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज है लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है बताया जाता है कि नाबालिक छात्राएं कोचिंग क्लास के बाद घर नहीं पहुंची थी। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दो युवकों के नाम भी आशंका जताते हुए बताए थे, लेकिन दोनों युवकों के मोबाइल फोन बंद होने से पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है सूत्रों की माने तो दोनों छात्राओं को कार में टावर के पास दोनों युवकों ने बिठाया था उसके बाद से ही छात्राएं गायब है
