सेवाधाम को देखकर लगता है कि ऐसे आश्रमों की वास्तव में समाज को आवश्यकता है,,,,आनंद शर्मा

 *सेवाधाम का कार्य अद्भूत और अकल्पनीय है -आनंद शर्मा*


उज्जैन ।


अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में उज्जैन संभाग के पूर्व संभागायुक्त एवम् सचिव मुख्यमंत्री म.प्र. शासन श्री आनंद कुमार शर्मा सेवाधाम पहुंचे। उन्होंने सद्गुरू भगवान श्री रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित किया तथा गौ और वन्य जीवों की सेवा की। सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल, उपाध्यक्ष डॉ.अनिल भण्डारी, श्रीमती कांता भाभी, सुश्री मोनिका गोयल एवं गौरी गोयल ने श्री शर्मा को मालवी पगड़ी, तिलक एवं माला पहनाकर महाराजा विक्रमादित्य की प्रतिमा और सेवाधाम उज्जयिनी - सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आपके उज्जयिनी में विभिन्न पदों पर रहते हुए यहां के विकास में अतुलनीय योगदान देने एवं अपने जीवन काल में हमेशा अविस्मरणीय कार्य के साथ सेवा के क्षैत्र में दिव्यांगों, वरिष्ठजनों और कल्याणकारी कार्य हेतु दिया गया। इस अवसर पर श्री सुधीरभाई के साथ उन्होंने आश्रम के समस्त प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से मुलाकात की एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया व बच्चो को स्नेह किया। 

श्री आनन्द कुमार शर्मा ने उद्बोधन में कहा कि मेरी बहुत दिनों से इच्छा थी सेवाधाम आने की और सुधीर भाई से हमारा रिश्ता पुराना है, सुधीर भाई के कार्यों से मैं परिचित हूं। सेवाधाम ने इतना विशाल रूप धारण कर लिया होगा यह मुझे अंदाज नही था। आज सेवाधाम को देखकर लगता है कि ऐसे आश्रमों की वास्तव में समाज को आवश्यकता है। मैं यहां आकर अभिभूत हूं, आश्रम की सेवा अद्भूत अकल्पनीय और अविस्मरणीय है, आपने आश्रम में एक दिन की सेवा भी अर्पित की। पूर्व संभागायुक्त को पद्मभूषण श्रीमद् विजय रत्नसुन्दर सुरीश्वरजी महाराजा एवं सद्गुरू देव रणछोड़दासजी महाराज की पुस्तक भेंट की।  



Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image