यही तो थी जिसका इंतजार था!‘‘ ,,,,,खुश हो गए तिवारी जी


‘‘यही तो थी जिसका इंतजार था!‘‘ 

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी की वापसी पर रोहिताश्व गौड़ ने कही यह बात 


एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे की एंट्री के साथ यह शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वैसे तो इस मशहूर शो के मेकर्स और दर्शक अपने चहेते किरदार की वापसी से काफी खुश हं लेकिन एक इंसान ऐसा है जो इस खबर से फूले नहीं समा रहा है। रोहिताश्व गौड़ उर्फ मनमोहन तिवारी इस बात से काफी खुश हैं कि उनके किरदार को आखिरकार एक खूबसूरत भाबी का साथ मिल ही गया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए, रोहिताश्व कहते हैं, ‘‘जब यह पता चला कि नेहा पेंडसे को अनिता भाबी के किरदार के लिये चुना गया है तो बहुत ही अच्छा लगा। यह जानकर बेहद खुशी हुई कि नेहा जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस शो और हमारे छोटे से परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं। इसके साथ ही तिवारी जी के मेरे किरदार को अब पूरे होने का अहसास हो रहा है क्योंकि अनिता भाबी के ना होने से इस शो की कहानी में काफी अड़चनें पेश आ रही थीं।’’ अनिता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे के शामिल होने का मतलब है इन दोनों किरदारों के बीच काफी सारी कहानियां और मजेदार सीक्वेंस देखने को मिलने वाले हैं। दर्शक इनकी जोड़ी को देखने के लिये काफी बेताब हो रहे थे। अपनी भाबी को उन्होंने कितना मिस किया इस बात को स्पष्ट करते हुए रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, ‘‘वाकई, मुझे तिवारी जी के अपने किरदार  से काफी सहानुभूति हो गयी थी क्योंकि अनिता भाबी के बिना उसका कोई ठिकाना ही नहीं बचा था। यही तो थी जिसका इंतजार था! दर्शकों को अब ढेर सारी काॅमेडी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा, क्योंकि हमारे पास तिवारी जी और अनिता भाबी के बीच दिखाने के लिये काफी सारी मजेदार चीजें हैं। हमारी डूएट परफाॅर्मेंस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का भी मुझे बेसब्री से इंतजार है।‘‘ 


नेहा पेंडसे को खूबसूरत और सौम्य, अनिता भाबी के रूप में धमाकेदार एंट्री करते हुए देखिये, रात 10.30 बजे, एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में, 

इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार किया जाता है

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी की वापसी पर रोहिताश्व गौड़ ने कही यह बात 


एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे की एंट्री के साथ यह शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वैसे तो इस मशहूर शो के मेकर्स और दर्शक अपने चहेते किरदार की वापसी से काफी खुश हं लेकिन एक इंसान ऐसा है जो इस खबर से फूले नहीं समा रहा है। रोहिताश्व गौड़ उर्फ मनमोहन तिवारी इस बात से काफी खुश हैं कि उनके किरदार को आखिरकार एक खूबसूरत भाबी का साथ मिल ही गया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए, रोहिताश्व कहते हैं, ‘‘जब यह पता चला कि नेहा पेंडसे को अनिता भाबी के किरदार के लिये चुना गया है तो बहुत ही अच्छा लगा। यह जानकर बेहद खुशी हुई कि नेहा जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस शो और हमारे छोटे से परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं। इसके साथ ही तिवारी जी के मेरे किरदार को अब पूरे होने का अहसास हो रहा है क्योंकि अनिता भाबी के ना होने से इस शो की कहानी में काफी अड़चनें पेश आ रही थीं।’’ अनिता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे के शामिल होने का मतलब है इन दोनों किरदारों के बीच काफी सारी कहानियां और मजेदार सीक्वेंस देखने को मिलने वाले हैं। दर्शक इनकी जोड़ी को देखने के लिये काफी बेताब हो रहे थे। अपनी भाबी को उन्होंने कितना मिस किया इस बात को स्पष्ट करते हुए रोहिताश्व गौड़ कहते हैं, ‘‘वाकई, मुझे तिवारी जी के अपने किरदार  से काफी सहानुभूति हो गयी थी क्योंकि अनिता भाबी के बिना उसका कोई ठिकाना ही नहीं बचा था। यही तो थी जिसका इंतजार था! दर्शकों को अब ढेर सारी काॅमेडी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा, क्योंकि हमारे पास तिवारी जी और अनिता भाबी के बीच दिखाने के लिये काफी सारी मजेदार चीजें हैं। हमारी डूएट परफाॅर्मेंस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का भी मुझे बेसब्री से इंतजार है।‘‘ 


नेहा पेंडसे को खूबसूरत और सौम्य, अनिता भाबी के रूप में धमाकेदार एंट्री करते हुए देखिये, रात 10.30 बजे, एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में, 

इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार किया जाता है

Popular posts
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ध्यान,भजन,सुमिरन से ही होगी रक्षा- महाराज जी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image