17 दिन बाद जागा प्रशासन, मालव क्रांति की मुहिम रंग लाई, प्राइवेट लैब में होने वाली जांचें भी अब कोरेना बुलेटिन में शामिल होगी

 


1075 पर कॉल करके जानकारी दें


कलेक्टर ने जानकारी छुपाने वालों पर महामारी एक्ट


एवं धारा-188 के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये

17 दिन बाद जागा जिला प्रशासन, मालव क्रांति ने 6 मार्च को ही बता दिया था कि उज्जैन में बड़े पैमाने पर प्राइवेट लैब में होने वाली जांचों को कोरोना बुलेटिन में शामिल नहीं किया जा रहा है एसी जांचों  मैं पॉजिटिव आने वाले हैं शहर के दुश्मन क्योंकि उन्होंने कोरोना के प्रोटोकाल का जमकर मजाक उड़ाया बुलेटिन में संख्या कम करने के लिए प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा

      उज्जैन । कोरोना का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहा है। कोरोना से बचाव करने के उपाय प्रशासन द्वारा निरन्तर किये जा रहे हैं एवं इनका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कतिपय लोग इन्दौर एवं उज्जैन की निजी पैथालॉजी लेब में कोरोना की जांच करवा रहे हैं और जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद भी वे न तो जिला प्रशासन को न ही  माधव नगर चिकित्सालय में जाकर इसकी जानकारी दे रहे हैं। ऐसे कृत्य करने वाले लोग यहां-वहां घूम भी रहे हैं, जिसके कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में कड़े निर्देश जारी कर ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि वे पाजीटिव रिपोर्ट आने पर कोविड कंट्रोल रूम के टोलफ्री नम्बर 1075 पर तुरन्त सूचना दें। आवश्यक दवाएं लें, घर पर क्वारेंटाईन रहें। कोरोना पाजीटिव आने के बाद यदि ऐसे व्यक्ति कंट्रोल रूम पर सूचना नहीं देते हैं, जानकारी को छुपाते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी एक्ट एवं धारा-188 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image