लोकायुक्त टीम के 3 अधिकारी और 30 सदस्यों की टीम ने तीन स्थानों पर की कार्रवाई

सोना-चांदी और नगदी सहित जमींन-जायदाद का हुआ खुलासा।

305 ग्राम सोना, 1 किलो 600 ग्राम चांदी सहित जमीन-जायदाद का खुलासा

लोकायुक्त टीम के 3 अधिकारी और 30 सदस्यों की टीम ने तीन स्थानों पर की कार्रवाई


आगर।  आगर जिले के नलखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत दमदम प्रा.कृ.साख सहकारी संस्था प्रबंधक के यहां लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम में शामिल 3 अधिकारियों सहित 30 सदस्यों द्वारा मैनेजर के तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करके करोड़ों की संपत्ति का खुलासा करते हुए भ्रष्टाचार का भंडा-फोड़ कर दिया। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त टीम की कोऑपरेटिव सेक्टर में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। 

लोकायुक्त निरीक्षक उज्जैन राजेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था दमदम, नलखेड़ा के प्रभारी प्रबंधक रमेशचन्द्र जायसवाल के यहां हुई लोकायुक्त कार्रवाई में करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा हुआ। जिसमें 305 ग्राम सोना, 1.6 किलोग्राम चांदी, 30 बीघा जमीन, जिसमें से लगभग 20 बीघा 2004 के बाद 45 लाख में क्रय की गई। नलखेड़ा में 2 मंजिला मकान, 900 वर्गफीट में दो मंजिला मकान कीमत करीब 25 लाख, ग्राम दमदम में 800 वर्ग फीट में दो मंजिला मकान कीमत करीब 15 लाख, ग्राम दमदम में 4 हजार वर्गफीट में निर्माणाधीन फार्म हाउस कीमत करीब 10 लाख, एक चार पहिया वाहन कीमत 9 लाख, एक ट्रेक्टर कीमत 5 लाख, तीन दुपहिया वाहन कीमत 2 लाख सहित 1.5 लाख रूपये की नगदी बरामद की गई। श्री वर्मा ने बताया कि साल 1999 में 360 रूपये के मामूली वेतन से जायसवाल ने सेल्समेन के रूप में अपनी नौकरी की शुरूआत की थी, जिसकी वर्तमान तनख्वाह मात्र 20 हजार रूपये प्रतिमाह है। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य रूप से लोकायुक्त डी.एस.पी. वेदांत शर्मा, टी.आई.बसंत श्रीवास्तव, सहित करीब 20 लोकायुक्त टीम सदस्य एवं करीब 15 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई

एक सप्ताह के भीतर कोऑपरेटिव सेक्टर में लोकायुक्त की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिससे साबित होता है कि कृषि सेवा संस्थान किस तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। 22 साल की नौकरी और सीमित तनख्वाह में एश-अय्याशी का जीवन जीते हुए लाखों-करोड़ों की जायदाद बनाने वाले सहकारी संस्था दमदम के जादूगर की कुंडली लोकायुक्त टीम के पास पहले से मौजूद थी जिसके आधार पर की गई कार्रवाई में भ्रष्टाचार का काला सच उजागर हो गया।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image