महाशिवरात्रि पर ऑनलाइन , एप अथवा टोल फ्री नंबर पर प्री बुकिंग करवाई जा सकेगी,,,,प्री बुकिंग 5 मार्च से खुलेगी

 महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियों की संख्या 25 हजार  तक सीमित रहेगी 

ऑनलाइन ,  एप अथवा टोल फ्री नंबर पर प्री बुकिंग करवाई जा सकेगी

प्री  बुकिंग  कराने वाले  दर्शनार्थियों को प्रवेश मिलेगा 

 प्री बुकिंग 5 मार्च से खुलेगी



उज्जैन 4 मार्च । महाशिवरात्रि पर्व   महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में 11 मार्च को मनाया जाएगा ।इस अवसर पर  कोविड से उत्तपन्न  परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को 25 हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया गया है । दर्शनार्थी ऑनलाइन बुकिंग करवा कर ही दर्शन कर सकेंगे।  ऑनलाइन बुकिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in मोबाइल ऐप  shree mahakaleshwar jyotirling ujjain एवं टोल फ्री नंबर 18002331008  पर करवाई जा सकती है. ऑनलाइन बुकिंग 5  मार्च से खुलेगी  .


      कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने इस संबंध में बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा निर्धारित समय पर पंजीयन के उपरांत ही  दर्शनार्थियों  को  महाकाल मंदिर परिसर में आना होगा । जहां पर मोबाइल नंबर व  पंजीयन का सत्यापन कर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन हेतु प्रवेश दिया जाएगा ।दर्शनार्थियों का किसी भी स्थिति में पूर्व पंजीयन अथवा प्री बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा । कलेक्टर ने दर्शनार्थियों से  आह्वान किया है कि वे प्री बुकिंग करवा कर ही मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए ।


          श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि 11 मार्च को श्री महाकालेश्वर मंदिर में  प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। किंतु इस बार कोविड  से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए दर्शनार्थियों की संख्या को सीमित किया गया है ।उन्होंने देशभर के दर्शनार्थियों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे  प्री बुकिंग के बाद ही  दर्शन  के लिए आए । उन्होंने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि के दिन ऑनलाइन बुकिंग से मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को चार धाम मंदिर क्षेत्र से प्रवेश दिया जाएगा ।


******

Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image