एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वेक्सीन लगेगा, बेहतर समन्वय के साथ वेक्सीनेशन का कार्य करने के निर्देश
उज्जैन . कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कोरोना वेक्सीनेशन कार्य एक अप्रैल से फिर से शुरू करने के संकेत दिए हैं ।डोज कम होने से उज्जैन जिले में 25 मार्च से वैक्सीनेशन रोक दिया गया था इसके बाद भारत सरकार की नई गाइडलाइन भी आ गई और इस गाइडलाइन के तहत 45 वर्षों से अधिक के नागरिकों को भी वैक्सीनेशन की पात्रता दे दी गई है। जिलाधीश आशीष सिंह ने कहा है कि वेक्सीनेशन का कार्य अकेले स्वास्थ्य विभाग का नहीं है। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में महिला बाल विकास, नगरीय निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों को समन्वय होना चाहिए।। कलेक्टर ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसके लिये वेक्सीनेशन सेन्टर बढ़ाने, वर्तमान में संचालित निजी एवं शासकीय वेक्सीनेशन सेन्टर का युक्तियुक्तकरण करने तथा टीकाकरण केन्द्र पर वेरिफायर यदि स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध न हो तो अन्य विभाग से कर्मचारी लेकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये हैं। उक्त जानकारी दैनिक मालव क्रांति को देते हुए जिलाधीश ने बताया कि वैक्सीनेशन फिर से 1 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है।
अब तक यह हुआ
जिले में अब तक 50 हजार से अधिक व्यक्तियों द्वारा कोरोना वेक्सीन का टीका लगवा लिया गया है। जिले में टीकाकरण के लिये 58 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा था, जिले में निवासरत ऐसे वरिष्ठजन जिनका जन्म वर्ष 1961 में या इसके पूर्व हुआ है वे कोरोना वेक्सीन लगवाने के पात्र थे। वे वेक्सीनेशन सेन्टर पर आधार कार्ड की फोटोकापी लेकर बिना किसी परेशानी के वेक्सीन लगवा सकते हैं। लेकिन अब 45 वर्ष के व्यक्ति भी वेक्सीनेशन करवा सकते हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के वरिष्ठजनों से आव्हान किया है कि वे बिना किसी भय के वेक्सीनेशन सेन्टर में टीकाकरण करवायें और कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से स्वयं को सुरक्षित करें।
जिले में 58 स्वास्थ्य संस्थाओं में बनाये गये हैं टीकाकरण केन्द्र
जिले की कुल 58 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इनमें सिविल अस्पताल बड़नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घटिृया, सिविल अस्पताल नागदा, सिविल अस्पताल खाचरौद, सिविल अस्पताल महिदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर, कैंसर युनिट, सिविल अस्पताल जीवाजीगंज, कॉलेज सिविल डिस्पेंसरी छत्रीचौक, सिविल अस्पताल माधवनगर, पुलिस लाईन, चेरिटेबल हॉस्पिटल, आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज, सी.एच.एल. हॉस्पिटल, जे.के.हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सहर्ष हॉस्पिटल, पाटीदार हॉस्पिटल, एस.एस.गुप्ता हॉस्पिटल, तेजनकर हॉस्पिटल, इन्दूभाई पारिख हॉस्पिटल, गीता हॉस्पिटल, अशोक हॉस्पिटल, कन्या स्कूल माधवनगर और नगर पालिक निगम ।
इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरसोदकलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटपचलाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पानबिहार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्हेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चापाखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ाखजुरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महिदपुर रोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झुटावद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रणायरापीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरखड़ानाउ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कायथा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपाखेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनासिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ोन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाबलाहर्दू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंथपिपलई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्तामन जवासिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदर्श नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंवासा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मित्र नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरवगढ़ उज्जैन ।