कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवा चौधरी के मकान पर चला बुलडोजर पूर्व पार्षद दीपक चौधरी ने लगाया राजनैतिक द्वेषता का आरोप




देवास। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव शिवा चौधरी के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्यवाही के दौरान एसडीएम प्रवीण चौधरी, तहसीलदार पूनम तोमर, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंजीनियर, डीएसपी किरण शर्मा, यातायात निरीक्षक सुप्रिया चौधरी मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

शुक्रवार दोपहर शिवा चौधरी के हैबतराव मार्ग, छोटी पांती राजवाड़ा स्थित मकान न. 201 पर प्रशासनिक अमला पुरी तैयारियो के साथ बुलडोजर लेकर पंहुचा। श्री चौधरी दिल्ली गये हुए थे। प्रभावशाली नेता होने के कारण, मकान तोड़े जाते समय आवागमन को बेरिकेटस लगाकर चारो तरफ से रोक दिया गया था। प्रशासन का कहना है कि मकान निर्माण की स्वीकृति नहीं है। जिसको लेकर नोटिस दिया गया था। मकान के नीचे स्थित मेडिकल की दुकान एवं उपरी मंजिल से परिवार के सदस्यों को बाहर करवा दिया गया। कार्यवाही के कारण श्री चौधरी की और से एड. राजेन्द्र विपट एवं त्रिलोक पाटीदार आये, एसडीएम से कहने लगे कि आपने हमे नोटिस दिया था। जिसका जवाब आपके कार्यालय में कर्मचारियो ने लेने से मना कर दिया, हमे नोटिस का जवाब देने का समय तो देते, लेकिन एसडीएम ने उनकी नहीं सुनी। इसी दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी आये। एसडीएम श्री सोनी उन्हे बंद कमरे में चर्चा करने ले गये, जो अन्दर चर्चा करते रहे और इधर बुलडोजर मकान को ध्वस्त करने में चलता रहा। शिवा चौधरी के पुत्र एवं पूर्व पार्षद दीपक चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यवाही राजनैतिक द्वेषता से की जा रही है। मकान मम्मी और दादाजी के नाम से है। जिसकी रजिस्ट्री भी हमारे पास है,  हमे आज ही ढेड़ बजे नोटिस दिया गया और ढाई बजे कार्यवाही करने आ धमके। नगर निगम में नामान्तरण भी है। चुंकि मेरी पत्नी महापौर पद की दावेदार है। इसलिये हमे परेशान करने के लिये यह कृत्य किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। इन्हे दिखे जो कर ले। कार्यवाही के कारण बड़ी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

------------------------------

फोटो 1

शिव बारात, भण्डारे के साथ नानीबाई रो मायरो की पूर्णाहूति 

देवास। ओम सांई विहार कालोनी स्थित शिव मंदिर में चल रहे नानीबाई रो मायरो की पूर्णाहूति कथा में मायरो भरने, शिवबारात एवं भण्डारे के साथ हुई। श्री जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सेवा समिति सचिव घनश्याम मोदी एवं उपाध्यक्ष रूक्मणि परमार ने ने बताया कि राजेश भाटिया (अप्पा) द्वारा आयोजित कथा के अंतिम दिवस देवकन्या शारदा बाईसा ने नरसी मेहता द्वारा की गई भक्ति और भगवान से मिलने के लिए घर परिवार का त्याग कर कठिन परिस्थितियों का सामना करने के वृतांत की मीमांसा की। इसके अलावा नानी बाई की लडक़ी के विवाह प्रसंग में नरसी मेहता द्वारा दोहिती का मायरा भरने आदि वृतांतों को संगीतमयी अंदाज में प्रस्तुत किया। कथा पश्चात कालोनी में धूमधाम के साथ शिव बारात निकली। शिव बारात में शिव-पार्वती, भूतो की टोली, श्रीकृष्ण-रूक्मणि, सुदामा जी आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। समिति द्वारा कथावाचिका, उनके पिता एवं आयोजक का सम्मान किया गया। तत्पश्चात महाप्रसादी के रूप में फरियाली खिचड़ी का वितरण भक्तों को किया गया।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image