कोरोना संक्रमित मरीजों का दाह संस्कार करने का विरोध


 उज्जैन ।चक्रतीर्थ पर कोरोना संक्रमित मरीजों  का दाह संस्कार किया जा रहा है।

 आज दोपहर 12:30 के लगभग नगर निगम की शव वाहन 1084 या 1094 में एक कोरोनावायरस डेड बॉडी व यह गाड़ी इसमें भी एक कोरोना वायरस पीड़ित डेड बॉडी विद्युत शवदाह गृह के पीछे वाले गेट में अग्नि संस्कार हेतु आई है जिसपर वहा मौजूद अशोक अग्रवाल एवम अन्य लोगों ने

 ऑब्जेक्शन लिया, परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं , महोदय इस प्रकार किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश हो रही है । कोरोनावायरस पीड़ित डेड बॉडी ओ को अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराएं नहीं तो उज्जैन शहर में कितने पीड़ित मिलेंगे इसकी कल्पना करना भी नामुमकिन है।