पॉजिटिव मरीज आने पर फिर बनेगा कंटेनमेंट जोन

प्रत्येक रेपिड रिस्पांस टीम को एक-एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश, कंटेनमेंट झोन में पोस्टर व बैनर हटाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही होगी*

उज्जैन कलेक्टर ने रेपिड रिस्पांस टीम के डॉक्टर्स एवं अन्य कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि जैसे ही किसी क्षेत्र में कोविड पॉजीटिव रिपोर्ट आती है, वे तुरन्त वहां जाकर मरीज का परीक्षण करें एवं आवश्यक होने पर उसे हॉस्पिटलाईज करें। साथ ही होम क्वारेंटाईन रखने पर आवश्यक दवाओं एवं आपातकालीन सहायता के लिये मरीज एवं उनके परिजनों को रिस्पांस टीम के दूरभाष नम्बर देकर आयें। कलेक्टर ने कहा कि


जहां भी पॉजीटिव मरीज आते हैं, वहां पर अनिवार्य रूप से कंटेनमेंट झोन बनाया जाये। आसपास के लोगों को सूचना देने के लिये पोस्टर-बैनर लगाये जायें। पोस्टर-बैनर को यदि कोई हटाता है तो इसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम को दी जाये, जिससे सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सके।


आरआरटी टीम की बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में शहर में कुल 24 रेपिड रिस्पांस टीम कार्यशील है। कलेक्टर ने प्रत्येक टीम में एक पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि संक्रमण को धीमा करके ही कोरोना पॉजीटिव मरीजों का प्रबंधन किया जा सकेगा। कलेक्टर ने आरआरटी टीम को आवश्यक वाहन एवं एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में आरआरटी टीम प्रभारी डॉ.रौनक एलची व टीम के सदस्य मौजूद थे।