उटपटांग कसरत बनी जिंदगी की दुश्मन



*मालगाड़ी के डब्बे पर चढ़कर जंप लगा रहा था, विद्युत की चपेट में आया, मौत


🔸उज्जैन के बापू नगर निवासी राजेश पिता सुरेश पटेल(18) मन में सेना में भर्ती होने का सपना सजाए रोज की तरह आज भी रेलवे स्टेशन पहुंचा था तथा ट्रेन के डब्बे के ऊपर चढ़कर कसरत करना, जंपर लगाना आए दिन करता था!!


🔸आज भी वह इमरजेंसी के लिए खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर से जंप लगा रहा था,

अचानक इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही झुलसकर दम तोड़ दिया!!


🔸काफी समय तक शव मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर पड़ा रहा,बाद में बरामद कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा !!