आरटीओ ऑफिस के पीछे एक दुकान पर छापामार कार्रवाई में सरकारी दस्तावेज बरामद *आरटीओ की मिलीभगत पाए जाने पर निलंबन का प्रस्ताव भेजा

 



उज्जैन 18 मार्च।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना पर एडीएम  श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के पीछे स्थित दुकानों में से एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। कार्यवाही में ऐसे शासकीय दस्तावेज निजी दुकान से बरामद किये गए  जो  आरटीओ ऑफिस के कार्यालय में ही संधारित होना चाहिए। इसी तरह की छापामार कार्रवाई दुकान मालिक  के घर भी की गई। वहां पर भी शासकीय दस्तावेज बरामद किए गए।  एडीएम  की जांच रिपोर्ट  पर कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने आरटीओ की मिलीभगत  होना पाए जाने  पर  उनके निलंबन का प्रस्ताव भेजा है । साथ ही संबंधित दुकान मालिक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर  वैधानिक  कार्रवाई की जा रही है ।