उज्जैन में कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू हुआ


 उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से गिरा प्रधान आरक्षक बीती रात जंग हार गया। 2 दिन पहले उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक भेरूलाल हाड़ा 56 वर्ष उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र के निवासी थे। कुछ माह पूर्व उनका स्थानांतरण घटिया थाने पर हुआ था। इससे पूर्व वह ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने ट्राफिक में भी अपनी ड्यूटी निभाई थी। कुछ दिन पहले उनकी तबीयत खराब होने पर कोरोना का टेस्ट कराया गया था। 19 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उपचार के लिए chl अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। आज सुबह जैसे ही खबर पुलिस विभाग में पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शोक प्रकट कर परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष कोरोना काल की शुरुआत होने के बाद से पुलिस विभाग योद्धा की तरह मैदान में डटा हुआ है। पिछले वर्ष अप्रैल माह में नीलगंगा टी आई यशवंत पाल भी कोरोना से शहीद हो गए थे।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image