अब 200 के पार का सिलसिला शुरू,, जिले में 1438 मरीजों का उपचार चल रहा है,,,, मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 118 हुई

 उज्जैन आज फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 के पार रहा कल पहली बार 218 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे आज फिर 212 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से उज्जैन शहर के 181 पॉजिटिव मरीज है शेष जिले की तहसीलों से है ।कोरोना का उपचार  करवाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 1438 हो गई है। इनमें से 692 मरीज लक्ष्मण वाले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 118 हो गई है ।आज 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोरोना बुलेटिन में शामिल की गई हैं, यह व्यक्ति 8 अप्रैल को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इधर शहर के लगभग सभी अस्पताल में वेड की उपलब्धता समाप्त हो चुकी है किसी भी अस्पताल में कोई बेड उपलब्ध नहीं है ,कुछ प्राइवेट अस्पतालों में बेड उपलब्ध है लेकिन सरकार द्वारा जारी एप पर जानकारी अपूर्ण है।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image