मौत के बीच जिंदगी की उम्मीद,,,,,,,सांसद की पहल पर ग्रेसिम उदयोग ने चरक अस्पताल के लिए दिए 30, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन, बिरला में 50 बेड की व्यवस्था कोविड के लिए आरक्षित

 


उज्जैन । आदित्य बिड़ला समूह की नागदा स्थित इकाई ग्रेसिम इंड्रस्ट्रीज ने सांसद अनिल फिरोजिया के आग्रह पर 30 ऑक्सीजन काँसन्ट्रेशन मशीनों को उज्जैन के चरक अस्पताल के लिए दिया है।साथ ही उज्जैन के बिरला अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था कोविड के मरीजों के लिए की है।कॉनसन्ट्रेशन की 30 मशीनें उज्जैन पहुंच गई है। ये मशीने वातावरण से ऑक्सीजन का संग्रहण कर मरीजों को देगी। एक मशीन की कीमत 55 हजार रुपये है। सांसद अनिल फिरोजिया ने कोरोना से बिगड़ते हलातो के चलते ग्रेसिम उद्योग को सीएसआर फंड से इन मशीनों को देने की मांग उद्योग के यूनिट हेड के सुरेश से की थी। साथ ही उज्जैन के बिड़ला अस्पताल में कोविड के लिए बेड आरक्षित करने को भी कहा था। इस पर उद्योग ने 50 बेड भी आरक्षित कर दिए हैं। 


मरीजों से जाने हाल चाल हौसला बढ़ाया


सांसद फिरोजिया ने गुरुवार को बिरला अस्पताल सहित अन्य जगह पहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजो व उनके परिजनों का हौसला बढ़ाया। 



Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image