उज्जैन। आज उज्जैन जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के सारे रिकॉर्ड तोड़कर शहर में हाहाकार मचा दिया है आज पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर 123 पर पहुंच गया यह आंकड़ा आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 500 पहुंच गई है जबकि 976 मरीज कोरोना पॉजिटिव होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इधर रेमदेसीविर इंजेक्शन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है परिणाम स्वरूप अनेक मरीज अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं डॉक्टरों का कहना है कि यदि यह इंजेक्शन नहीं लगाया गया तो इंफेक्शन फैलने में देर नहीं लगेगी लेकिन मरीज मजबूर है क्योंकि इस बुरे वक्त में कोई भी उनका साथ देने को तैयार नहीं है शहर के शहर के नेताओं को तो सांप सूंघ गया है कोरोना काल में वे आम जनों के बीच आने के बजाय न जाने कहां गायब है जिला प्रशासन भी रेमदेसीविर इंजेक्शन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है इधर प्राइवेट लैब में होने वाली जाचो को korona बुलेटिन में शामिल किया जा रहा है,,, या नहीं इसको लेकर अभी भी संशय है इसका स्पष्ट उदाहरण फ्रीगंज स्थित सेंट्रल लैब में जांच कराने वाले मरीज है जो कि पॉजिटिव आने के बाद भी पूरे शहर में बाइक पर बैठकर न सिर्फ घूम रहे हैं बल्कि बड़े शान से कह रहे हैं कि हमने प्राइवेट लैब जाच करवाई हैं और पॉजिटिव आने के बाद आराम से घूम रहे हैं अच्छा हुआ जो हमने सरकारी लैब में जांच नहीं करवाई वरना हमारा घर भी सील हो जाता।
उज्जैन में कोरोना का तांडव,,,, रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए हाहाकार मचा, जिम्मेदार कुछ बोलने से बच रहे हैं