प्रयागराज में सलोन चेन 'जूस' का हुआ शानदार अंदाज़ में उद्घाटन

 


देश के सबसे प्रचलित सलोन चेन 'जूस' की पहचान एक बेहद मज़ेदार और चिक किस्म के ब्रांड के तौर पर होती है.अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड के लिए जाने जाने वाले इस सलोन चेन की दुनियाभर में 30 शाखाएं हैं जिनमें दुबई और भारत की तमाम शाखाओं का शुमार है.ख़ूबसूरती और आत्मविश्वास का जश्न‌ मनाने वाले इस प्रतिष्ठित ब्रांड की नई शाखा अब उत्तरप्रदेश के उत्साह के लबरेज़ शहर प्रयागराज में खुल गई है.


उल्लेखनीय है कि इस समारोह का उद्घाटन जानी-मानी गायिका, नामी सोशलाइट और पुलिसमहा-निरीक्षक की पत्नी श्री मति कांचन मीणा ने किया.फ़ीता काटेजाने के बादप्रयागराज में सौंदर्य और स्वास्थ्य के प्रति सजग महिलाओं को मेक ओवर और स्पा का आनंद लेने का मौका दिनभर प्राप्त हुआ. शहर‌में रहने वाले तमाम प्रभावशाली इंफ्लूएंसर्स ने सलोन मेंअपनी मौजूदगी से इस मौके को और भी ख़ुशनुमां और जानदार बना दिया.

 

ग़ौरतलब है कि प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने शहर में 'जूस' सलोन खोले जाने को लेकर अपनी ख़ुशी जताते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं.

 

'जूस' पिछले लगभग दो दशक से स्टाइल के प्रति सजग रहने वाली महिलाओं, ट्रेंड सेटर्स और सेलिब्रिटीज की ख़िदमत अनोखे अंदाज़ में करता आया है.

 

ग़ौरतलब है कि 'जूस' ब्रांडनेहेयर, ब्यूटी और नेल केयर इंडस्ट्री में हमेशा से ही उच्च किस्म‌के मानकों को स्थापित किया है और अभी भी पूरी शिद्दत के साथ इन परंपराओं को निभाया जा रहा है. महामारी के इस माहौल में ब्रांड की तरफ़ से कोरोना से जुड़े तमाम दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

 

प्रयागराजजैसेशहरमें 'जूस' के लॉन्च के बाद ब्रांड की कोशिश रहेगी वे शहर में रहने वाली तमाम महिलाओं को अपनी ओर से ऐसी सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि बार-बार उनका मन यहां लौटने को करे. इस संदर्भ में 'जूस' के सीईओ नितिन कलवानी कहते हैं, "हम प्रयागराज में 'जूस' के लॉन्च से बेहद उत्साहित हैं.कोरोना के इस माहौल में हर शख़्स के लिए अपनी देखभाल करने से बढ़कर‌और कुछ भी नहीं है.ऐसे में सलोन उनकी इन ज़रूरतों को पूरा करने और उन्हें पैम्पर करना का सबसे बढ़िया ज़रिया साबित हो रहे हैं.हम ये सुनिश्चित करते हैं कि हर उपभोक्ता पर निजी तौर पर ध्यान दिया जाए क्योंकि हमारा मानना‌है कि हर शख़्स का विशेष तौर पर ख़्याल रखे जाने से अहम कुछ भी नहीं हैं.

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image