*उज्जैन शहर को मिलेगा कल से 100 बेड का कोविड केयर सेंटर*
सबके सामूहिक प्रयासों ने उज्जैन में सेवा संकल्प को एक नई पहचान दी आपके के समन्वय ने उज्जैन के उन मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण प्रशांति गार्डन में किया जिसमें उन मरीजों का उपचार होगा जिन के निवास पर पृथक रहकर उपचार संभव नहीं है सबके श्रेष्ठ सहयोग ने सर्व सुविधा युक्त क्वारंटाइन सेन्टर का निर्माण प्रशांति गार्डन में किया जिसमें निशुल्क भोजन आवास और मनोरंजन के साथ में योगा का भी संचालन किया जाएगा। कल(23-04-2021) से शुरू हो रहे इस केयर सेंटर में पूर्ण मेडिकल फैसिलिटी, डॉक्टर्स ,नर्सिंग स्टाफ, मेडिसिन फैसिलिटी एंबुलेंस सेवा में समर्पित रहेगी। केयर सेंटर के लिए आप संपर्क कर सकते हैं
मोबाइल नंबर
जितेंद्र आचार्य 9171985673
राहुल पंड्या 9893166456