अब हर दिन वैक्सीनेशन के नाम

 *अब सप्ताह में सातों दिन वेक्सीनेशन होगा, कल रंग पंचमी को भी वेक्सीनेशन सेन्टर खुले रहेंगे*


उज्जैन एक अप्रैल। केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाइन के अनुसार अब सप्ताह के सातों दिन कोरोना का टीका लगाया जायेगा। वेक्सीनेशन सेन्टर प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। इस अवधि में व्यक्ति अपना आधार कार्ड एवं अन्य पहचान-पत्र लेकर वेक्सीनेशन सेन्टर में जाकर वेक्सीनेशन करवा सकेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में शाम 6 बजे उज्जैन शहर के 54 वार्डों में शुरू किये गये नये वेक्सीनेशन सेन्टरों की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिये। आज शुरू किये गये नये वेक्सीनेशन सेन्टरों की प्रगति उत्साहवर्धक रही। कई सेन्टर्स में 500 से अधिक लोगों ने आकर कोरोना का टीका लगवाया।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी वेक्सीनेशन सेन्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि लक्ष्य के अनुरूप वेक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो। वेक्सीनेशन के लिये एनजीओ के लोगों द्वारा घरों में जाकर समझाईश दी जाये। कलेक्टर ने झोनवार वेक्सीनेशन सेन्टर की समीक्षा की एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पांच झोन के बीच एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई है, जिनको आवश्यक होने पर वेक्सीनेशन सेन्टर में बुलाया जा सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं उपायुक्त नगर निगम एवं झोन के अधिकारी मौजूद थे।



Popular posts
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image