महाकालेश्वर के प्रसिद्ध पुजारी की कोरोना का इलाज के चलते मौत हो गई,,,,,,,, परिवार के सदस्य भी कोरोना से पीड़ित

 उज्जैन।

महाकाल मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन गुरु का निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही मंदिर में शोक की लहर छा गई।

महाकाल मंदिर में कोरोना से मुक्ति के लिए पंडे, पुजारियों द्वारा मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में विशेष अनुष्ठान, पूजन किया जा रहा है। आज अनुष्ठान का दूसरा दिन है। सुबह अनुष्ठान के दौरान पंडे, पुजारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर पुजारी चंद्रमोहन गुरु के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बताया जाता है कि चंद्रमोहन गुरु को कोरोना हो गया था। कई दिनों से उनका उपचार अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार की देर रात उनके निधन की खबर मिली। शनिवार की सुबह कोरोना के नियम पालन करने के पश्चात उनका अंतिम संस्कार परिजनों ने किया।

 चंद्रमोहन गुरु महाकाल मंदिर के 16 पुजारियों में तथा पुजारी प्रदीप गुरु के काका जी थे। मंदिर के कुछ और पुजारी, पुरोहित भी इन दिनों कोरोना से पीड़ित है और विभिन्न अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।


सूत्रों के अनुसार पुजारी परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई थी। इनमें से 5 सदस्यों का इलाज  अमलतास अस्पताल देवास में किया जा रहा है ।वहीं एक सदस्य को आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस परिवार के साथ प्रारंभ से ही त्रासदी हुई। रिपोर्ट आने के बाद रातभर इंतजार करते रहे लेकिन न तो रैपिड रिस्पांस टीम घर पहुंची और न ही कोई एम्बुलेंस।


परिवार के एक सदस्य ने अथक प्रयास किए, उसके बाद अगले दिन सुबह स्वास्थ्य अमले ने सुध ली।  परिवार के सदस्य के अनुसार शहर के हॉस्पिटल में जगह नहीं होने का वास्ता देकर 5 सदस्यों को अमलतास भेजा गया। वहीं एक सदस्य को एम्बुलेंस चेरीटेबल के बाहर छोड़ गई। जानकारी मिलने पर पुन: प्रयास किए और उन्हे वहां से आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उनका उपचार चल रहा था,इधर तबियत बिगड़ी और आधी रात को घर पर परिजनों को मृत्यु की सूचना आ गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर मैं लॉकडाउन के पहले लगातार महाराष्ट्र और गुजरात से दर्शनार्थी आते रहे हैं सूत्रों की बातों पर यदि विश्वास करें तो मंदिर में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोई विशेष स्क्रीनिंग नहीं की जा रही थी परिणाम स्वरूप मंदिर के अनेक पंडे और उनके परिवार कोरोना की चपेट में आ गए। महाकालेश्वर मंदिर के अलावा शहर के दूसरे मंदिरों में भी स्क्रीनिंग की व्यवस्था ना होने से पंडे  कोरोना पीड़ित हो रहे हैं।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image