शहर की अनेक हस्तियों की असामायिक मौत से सहमा उज्जैन

 










उज्जैन। शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों की कोरोना के इलाज के चलते मृत्यु होने से उज्जैन  सहम गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के केमिस्ट्री के प्रोफेसर और फ्रीगंज में जैन केमिस्ट्री के नाम से प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक राजेश जैन की दुखद मृत्यु हो गई, राजेश जैन के बड़े भाई जो कि अगर मैं चिकित्सक थे उनकी भी लगभग 15 दिन पहले कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई थी। शिक्षा जगत की इस हस्ती के अलावा एक अन्य हस्ती शरद  सोगानी की भी आज मृत्यु हो गई , सोगानी भौतिक शास्त्र के शिक्षक रह चुके हैं।मेडिकल क्षेत्र के मिलनसार और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अपूर्व गौड़ की भी आज दुखद मृत्यु हो गई जिससे दवा व्यवसाई सकते में है ।शहर के जाने-माने प्रॉपर्टी डीलर वासु भैया की भी इलाज के दौरान इंदौर में मृत्यु हो गई । शहर के एक अन्य प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रकाश गुप्ता की भी मौत हो गई प्रकाश गुप्ता के भाई जो आनंद पैलेस के मालिक थे उनकी भी 7 दिन पहले कोरोना के इलाज के चलते हैं मौत हो गई थी। इनके अलावा नगर पालिक निगम के कर्मचारियों के नेता मुकेश बाली भी नहीं रहे, मुकेश बाली हमेशा कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं, शहर के अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों की असामयिक मौत से शहर सहम गया है।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image