अमलतास अस्पताल में भी कोरोना के उपचार की निशुल्क व्यवस्था प्रारंभ कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी -कलेक्टर

 


 उज्जैन  । कलेक्टर की आशीष सिंह ने बुधवार को शासकीय माधव नगर चिकित्सालय, चरक अस्पताल और आरडी गार्डी अस्पताल पहुंच कर वहां उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों से चर्चा की और उन्हें दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं  के बारे में पूछा ।


     कलेक्टर की सिंह ने चरक अस्पताल में 40 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि अमलतास अस्पताल में भी कोरोना के उपचार की निशुल्क व्यवस्था प्रारंभ हो गई है । इसमें उज्जैन के लिए 180 ऑक्सीजन बेड आरक्षित किए गए हैं । इसके अलावा आर्डी गार्डी अस्पताल में 2 दिनों में 100 अतिरिक्त बेड पॉजिटिव मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे ।


    कलेक्टर ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी । इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह के आदेश पर सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना ने तीन निजी अस्पतालों में पहुंच कर कोरोना मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा कोरोना मरीजों के चिकित्सा बिलों का परीक्षण भी किया ।

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image