प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश को संबोधित...




8।45 पर शुरू हुआ संबोधन,9।04 तक चला


● कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई।

● जिन्होंने अपनो को खोया है, उनके दुख में मैं शामिल हूं।

● कठिन समय में धैर्य नहीं खोए।

● कोरोना वारियर्स की मेहनत की तारीफ की।

● कोशिश है,हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले।

●ऑक्सीजन प्लांट बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।

● दवा कंपनी ने अपना उत्पाद बढ़ाया।

●सभी दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है।

● निजी कंपनी अपना काम शानदार कर रही है।

●भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान।

●भारत में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है।

● लॉकडाउन अंतिम विकल्प राज्य सरकारों के लिए होना चाहिए।

● 1 मई से लगेगा 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को टीका।

●दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है।

● मोदी बोले आपकी पीड़ा का एहसास मुझे भी है।

● अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।

● जो जहां है वहीं रहे।

● जो जहां है उसे वही उसे टिका मिलेगा।

● राज्य सरकार श्रमिकों का भरोसा बनाएं रखें।

● पिछले साल से इस साल हालात बहुत अलग।

● आज बड़ी मात्रा में पीपीई किट है।

● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्वास जनभागीदारी से हराएंगे कोरोना का।

● समाजसेवी संगठन कई सेवाएं दे रहे हैं।

● देशवासी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएं।

●सेवा के संकल्प से यह लड़ाई जीत लेंगे। 

● स्वच्छता में बाल मित्रों ने बहुत सहयोग किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल मित्रों से कहा कि ऐसा माहौल घर में बनाए कि बिना कारण घर के बाहर कोई ना निकले।

● लॉकडाउन से बचने की देश को कोशिश करना है।

● कल रामनवमी है, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का यही संदेश है की मर्यादाओं का पालन करें।

● रमजान चल रहा है, रमजान से भी हमें अनुशासन की सीख मिलती है।

● प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी स्वस्थ रहे यही कामना करता हूं।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image