उज्जैन। नागदा में विराजित एक युवा
जैन संत कि आज ऑक्सीजन ना मिलने के कारण उज्जैन के चैरिटेबल अस्पताल में असामायिक मौत हो गई,,, जैन संत के करीबी सूत्रों का कहना है कि संत श्री को कोरोना हो गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया था नागदा से उन्हें उज्जैन लाया गया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।