Corona breaking,,,,,, पत्रकार,,,, युवा डाक्टर, युवा संत, शिक्षक, पुलिसकर्मी ,पॉजिटिव आए,,, बसंत बिहार में बच्चों पर टूटा कोरोना का कहर,,,,,, ऋषि नगर में 15 से ज्यादा पॉजिटिव ,,,,,,,महानंदा नगर भी ऋषि नगर की राह पर,,,,,, 10 से ज्यादा छात्र और 5 से अधिक शिक्षक पॉजिटिव

 उज्जैन। शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने के समाचार प्राप्त होने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर हो रही हैं। एक सूचना के मुताबिक शहर के किसी भी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है ।जहां बेड उपलब्ध है वहां ऑक्सीजन की प्रॉब्लम है, रेमदेसीविर इंजेक्शन को लेकर भी मरीज और उसके परिजन इधर उधर भटक रहे हैं, ऐसे विकट समय में शहर के वरिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी पूरी निष्ठा के साथ इस महामारी से निपटने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं ।

कल देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक सूत्रों के अनुसार कोरोना शहर के कोने कोने में फैल चुका है ।कलाल सरी, आजाद नगर , शिवाजी पार्क,  दशहरा मैदान,  आदर्श नगर,  महाश्वेता नगर,  महा शक्ति नगर,  राजस्व कॉलोनी,  अलकापुरी,  महानंदा नगर , शिप्रा विहार,  ऋषि नगर , हरि फ़ाटक मार्ग,  बसंत बिहार,  गीता कॉलोनी,  रविंद्र नगर,  सेठी नगर,  निजातपुरा,  दानीगेट,  महाकाल मार्ग,  महाकाल वाणिज्य केंद्र,  आदि क्षेत्रों में एक से अनेक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।


 युवा डॉक्टर भी अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं कल शहर में 4 युवा डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं ।पॉजिटिव होने वालों में छात्रों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है ।कल 10 से अधिक छात्र और 5 से अधिक शिक्षक पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वाले अखंड आश्रम के 45 वर्षीय संत भी शामिल है । इसके अतिरिक्त दशहरा मैदान में रहने वाले हैं 25 वर्षीय युवा एडवोकेट भी पॉजिटिव आए हैं। क्लॉथ मार्केट के व्यापारी ,रेलवे कर्मी, किसान, पुलिसकर्मी, मेडिकल दुकान पर कार्य करने वाले कर्मी, न्यायालय कर्मी, शासकीय सेवक , ऑटो ड्राइवर,  एलआईसी एजेंट के अलावा क्षीररसागर पर रहने वाले एक पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं । ऋषि नगर के अनेक परिवार कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं ।क्षेत्र में लगातार मृत्यु भी हो रही है ।सेंट पॉल स्कूल की टीचर और शिवाजी पार्क में रहने वाले एक ही परिवार के कुछ सदस्य पॉजिटिव आए हैं।

 सबसे ज्यादा चिंता छात्रों की है बसंत बिहार में रहने वाले तीन छात्र जिनकी उम्र 7 वर्ष 8 वर्ष और 11 वर्ष है पॉजिटिव आए हैं। सुभाष नगर में रहने वाला 12 वर्ष का एक छात्र भी पॉजिटिव आया है। इधर ऋषि नगर और महानंदा नगर हॉटस्पॉट बने हुए हैं ।सूत्रों के मुताबिक कल पॉजिटिव आने वालों में 15 से अधिक ऋषि नगर क्षेत्र के और 10 से अधिक महानंदा नगर क्षेत्र के नागरिक शामिल थे।