उज्जैन। 21 अप्रैल को उज्जैन जिले में 249 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि इससे अधिक 268 मरीज स्वस्थ होने पर घर पहुंचे। अप्रैल में अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है, एक्टिव केस 2717 है पॉजिटिव मरीज के आंकड़ों पर नजर डाले तो स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है , कल आने वालों में 18 वर्ष तक की उम्र के 11 बच्चे शामिल है।
रीषि नगर में पॉजिटिव आने वालों की संख्या लगातार 10 से अधिक बनी हुई है, 21 अप्रैल को ऋषि नगर में 11 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई । ऋषि नगर में अग्रवाल परिवार के 4 सदस्य जिनकी उम्र 15, 21 50 और 52 है, पॉजिटिव आए हैं, पॉजिटिव आने वालों में सभी महिलाएं है ।इसी प्रकार ऋषि नगर में एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। जिनकी उम्र 52, 82 और 85 वर्ष है। पॉजिटिव आने वाले ऋषि नगर के अन्य सदस्यों में दो दंपत्तिया भी शामिल है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भी पॉजिटिव आने वालों का बड़ा सोर्स बना हुआ है। 21 अप्रैल को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के दो युवा डॉक्टर के अलावा स्टाफ के कुछ और सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं। 21 अप्रैल को पॉजिटिव आने वालों में सबसे बड़ा आंकड़ा स्टूडेंट का है, 28 स्टूडेंट पॉजिटिव आए हैं । जो बसंत बिहार, रविंद्र नगर ,मिर्जा नईम बेग मार्ग, सेंट पॉल स्कूल , विक्रम विश्वविद्यालय परिसर, ऋषि नगर , शिवाजी पार्क, कॉलोनी जयंत परिसर, शहीद नगर और हीरा मिल की चाल में रहते हैं ।सेंट पॉल स्कूल में भी 4 पॉजिटिव आए हैं। इनमें 2 स्टूडेंट शामिल है । पॉजिटिव आने वालों में 5 शिक्षक भी शामिल है । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भी पॉजिटिव आया है। दो डॉक्टरों के अतिरिक्त चार अन्य पॉजिटिव आने के साथ-साथ सेठी नगर और इसके आसपास के इलाकों में 8 केस सामने आए हैं। पुष्पा मिशन का स्टाफ भी पॉजिटिव आया है। सेंट थॉमस स्कूल के 2 शिक्षक भी पॉजिटिव आए हैं। गायत्री एंक्लेव में रहने वाली मां बेटी और मक्सी रोड पर रहने वाले पति पत्नी के अलावा त्रिवेणी बिहार और आंग्रे के बाडे में रहने वाले पति पत्नी भी पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों में ड्राइवर, बैंक कर्मी, अधिवक्ता, प्रोफेसर, टेलीविजन शॉप मालिक, डॉक्टर , कपड़े की दुकान का मालिक, मेडिकल शॉप ओनर और शिक्षक शामिल है।