आमजन 0 734 2520700 एवम 07342513100 पर फोन करके बेड उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

 कोविड बेड की उपलब्धता एवं भर्ती कराने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी



 उज्जैन।  कलेक्टर श्री  आशीष सिंह के निर्देश पर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजो  के लिए बेड की आवश्यकता होने पर विभिन्न अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए  है ।आवश्यकता होने पर आमजन 0 734 2520700 एवम 07342513100  पर फोन करके  बेड उपलब्धता  की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।इन्हीं नंबरों पर बेड की  आवश्यकता भी नोट करवाई जा  सकेंगी । आवश्यकता की जानकारी प्राप्त होने पर  जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉस  टीम  संक्रमित  मरीज से सम्पर्क करेगी। परीक्षण उपरांत  अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होने पर संबंधित को उसकी चिकित्सीय हालत के अनुसार उचित अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा.

****

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image