उज्जैन।ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की काला बाजारी का मामला सामने आया है। उज्जैन के मुसद्दी पुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेज पर सीएससी पल्लवी शुक्ला ने ग्राहक बनकर दी दबिश। 16 इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन भी अब ब्लैक में बेचे जा रहे है। बताया जाता है की शुक्ला ने मरीज के परिजन बनकर,,मानव इंटरप्राइजेज से संचालक जुगल किशोर से 16 ब्लैक फंगस के इंजेक्शन जब्त किए। जुगल किशोर 7 हजार का इंजेक्शन 36 हजार मैं बेच रहा था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति को पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए हिरासत में लिया है उसकी पत्नी की कोटा में 10 दिन पहले ही कॉविड 19 से मौत हुई है।