चित्र,,, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोकनेेे के लिए गठित दल की रवानगी का,,,,,
उज्जैन। कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है धीरे धीरे अब संक्रमण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा है आंकड़ों पर नजर डाले तो अप्रैल महीने में जिले की सभी तहसीलों में मिलाकर कुल 1135 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे ।लेकिन मई महीने में 12 दिन में ही ग्रामीण क्षेत्रों में 1100 मरीज चिन्हित किए गए हैं। संक्रमण की दर भी शहरी क्षेत्रों की तुलना में तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है। 1 मई को 262 जांच में 221 पॉजिटिव उज्जैन शहर से थे जबकि 41 मरीज जिले की 6 तहसीलों से सामने आए थे, अर्थात शहरी क्षेत्र की तुलना में 1 मई को मात्र 15% पॉजिटिव मरीज ग्रामीण क्षेत्र से थे, 12 मई को 276।पॉजीटिव मैं से 151 शहरी क्षेत्र से और 125 ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए अर्थात ग्रामीण क्षेत्र से सामने आने वाले मरीजों का प्रतिशत 15 से बढ़कर 45 पर पहुंच गया। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद यदि इस पर अंकुश लगाने की कारगर योजना नहीं बनाई गई तो आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक होगी
ऐसे हुई दिन-ब-दिन ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मरीज में वृद्धि
1 मई को 41
2 मई को 61
3 मई को 112
4 मई को 122
5 मई को 111
6 मई को 102
7 मई को 76
8 मई को 66
9 मई को 78
10 मई को 105
11 मई को 101
और 12 मई को 125
मरीज ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए।
जनवरी फरवरी और मार्च इन 3 महीनों में मात्र 210 पॉजिटिव सामने आए थे
ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सभी 6तहसीलों में मिलाकर जनवरी 2021 में 54, फरवरी में मात्र 18 और मार्च में 138 पॉजिटिव केस सामने आए थे ।3 महीनों में मात्र 210पॉजीटिव केस सामने आए थे। 3 महीनों के आंकड़ों की तुलना करें तो 3 महीने में 210 जबकि 12 मई को एक ही दिन में125 पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आए।